नयी दिल्ली : ऐप-आधारित टैक्सी सेवा प्रदाताओं पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शिकंजा कसा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार ने ऑड-इवन योजना अवधि में निर्धारित दरों से अधिक किराया वसूलने के लिए ओला और उबर की 18 कैब जब्त की हैं. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि किराए में कई गुना बढोतरी को लेकर बढती आलोचना के बीच इस तरह की कंपनियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने का परिवहन विभाग को एक आदेश जारी किए जाने के बाद कल शाम इन कैब को जब्त किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें