‘रेलवे के आधुनिकीकरण के शुरुआती परिणाम जबर्दस्त”

मुम्बई: रेलवे के आधुनिकीकरण के शुरुआती प्रयास ‘‘जबर्दस्त” हैं लेकिन वे महज ‘‘ट्रेलर” हैं और इसके परिणाम चार…पांच वर्षों बाद दिखने लगेंगे. यह बात आज यहां रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कही. उन्होंने मध्य रेलवे के माटुंगा कारखाने के शताब्दी समारोह में कहा, ‘‘हमने रेलवे को प्राथमिकता दी है और इसका आधुनिकीकरण कर यात्रियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 8:36 PM
an image

मुम्बई: रेलवे के आधुनिकीकरण के शुरुआती प्रयास ‘‘जबर्दस्त” हैं लेकिन वे महज ‘‘ट्रेलर” हैं और इसके परिणाम चार…पांच वर्षों बाद दिखने लगेंगे. यह बात आज यहां रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कही. उन्होंने मध्य रेलवे के माटुंगा कारखाने के शताब्दी समारोह में कहा, ‘‘हमने रेलवे को प्राथमिकता दी है और इसका आधुनिकीकरण कर यात्रियों की उम्मीदों को पूरा करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं और प्रारंभिक परिणाम जबर्दस्त हैं.” प्रभु ने कहा, ‘‘लेकिन मैं आपको बताता हूं कि आधुनिकीकरण का यह महज ट्रेलर है. आप भारतीय रेलवे के पूरे परिणाम और संशोधित संस्करण को चार…पांच वर्षों बाद देखेंगे.” मंत्री ने सेंट्रल लाइन के कर्रे रोड स्टेशन पर एक फुटओवर ब्रिज की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कई दशक में रेलवे पर ध्यान नहीं दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version