नयी दिल्ली :वर्ल्ड उइगर कांग्रेस (डब्लूयूसी) के नेता डोल्कन ईसा का वीजा भारत ने रद्द कर दिया. भारत ने यह वीजातकनीकी कारणों से रद्द किया है. डोल्कन को टूरिस्ट वीजा दिया गया था, लेकिनवह इस वीजा के आधार पर भारत यात्रा के दौरान एक सम्मेलन को संबोधित करने वाला था. इस कारण उसके वीजा को रद्द किया गया है.हालांकि उसका वीजा रद्द करने के लिए चीन की तरफ से भारत पर दबाव बनाया जा रहा था. इसके अलावा उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कार्नरनोटिस जारी होना भी वीजा रद्द होने का एक कारण बताया जा रहा है. चीन ने भारत की तरफ से ईसा को वीजा दिये जाने का विरोध करते हुए कहा था कि वह एक आतंकी है उसके खिलाफ इंटरपोल ने (इंटरनेशनल पुलिस) ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है. सभी देशों का फर्ज बनता है कि ऐसे आतंकी को कानून के हवाले किया जाए.
संबंधित खबर
और खबरें