लोस में उठा सवाल : इशरत को पहले आतंकी, बाद में शहीद क्यों बताया गया
नयी दिल्ली : लोकसभा में आज सत्तापक्ष के एक सदस्य ने सरकार से जानना चाहा कि संप्रग सरकार के दौरान इशरतजहां को पहले आतंकवादी बताये जाने और बाद में ‘‘शहीद” बताए जाने के क्या कारण थे और इस बारे में बनाई गई समिति ने क्या रिपोर्ट दी है.... शून्यकाल में भाजपा के किरीट सोमैया ने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 3:02 PM
नयी दिल्ली : लोकसभा में आज सत्तापक्ष के एक सदस्य ने सरकार से जानना चाहा कि संप्रग सरकार के दौरान इशरतजहां को पहले आतंकवादी बताये जाने और बाद में ‘‘शहीद” बताए जाने के क्या कारण थे और इस बारे में बनाई गई समिति ने क्या रिपोर्ट दी है.
शून्यकाल में भाजपा के किरीट सोमैया ने इस संदर्भ में यह भी सवाल किया कि इशरतजहां को पहले आतंकवादी और बाद में ‘‘शहीद” बताए जाने संबंधी तत्कालीन गृह मंत्री (पी चिदंबरम) के हलफनामों से संबंधित गायब हुए कागजात के बारे में कोई जानकारी अभी मिल पाई है या नहीं. कांग्रेस सदस्यों के विरोध के बीच, सोमैया ने कहा ‘‘तत्कालीन गृह मंत्री के हस्ताक्षर युक्त पहले हलफनामे में इशरतजहां को आतंकवादियों की सहयोगी माना गया था और यह भी कहा गया था कि वह एक मुठभेड में मारी गई है.