मोस्ट वांटेड आतंकी जैनुल अबादीन गिरफ्तार, झवेरी बाजार ब्लास्ट का था आरोपी
मुंबई : 13 जुलाई 2011 मुंबई ब्लास्ट का आरोपी आतंकी जैनुल अबादीन को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि जैनुलअबादीन मोस्ट वांटेड आतंकी था. आरोपी को 6 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया. एनआइए को समय सेजैनुल अबादीनकी तलाश थी. इससे पहले 2014 में बमकांड के सिलसिले में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 4:35 PM
मुंबई : 13 जुलाई 2011 मुंबई ब्लास्ट का आरोपी आतंकी जैनुल अबादीन को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि जैनुलअबादीन मोस्ट वांटेड आतंकी था. आरोपी को 6 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया. एनआइए को समय सेजैनुल अबादीनकी तलाश थी. इससे पहले 2014 में बमकांड के सिलसिले में अब्दुल मटनी को मुंबई एटीएस ने गिरफ्तार किया था.