हकलाने पर पत्नी उड़ाती थी मजाक, तो पति ने करवा दी आठ लाख की सुपारी देकर हत्या
नयी दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के छावला थाना क्षेत्र में एक महिला मोनिका की हत्या उसके पति ललित दहिया ने इसलिए करवा दी क्योंकि उसकी पत्नी हमेशा उसका मजाक उड़ाती थी और संयुक्त परिवार से अलग रहने के लिए उससे झगड़ा करती थी.... जिस दिन महिला की हत्या हुई वह पति के साथ कार में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 11:10 AM
नयी दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के छावला थाना क्षेत्र में एक महिला मोनिका की हत्या उसके पति ललित दहिया ने इसलिए करवा दी क्योंकि उसकी पत्नी हमेशा उसका मजाक उड़ाती थी और संयुक्त परिवार से अलग रहने के लिए उससे झगड़ा करती थी.
हत्या के लिए महिला के पति ने हत्यारे को आठ लाख की सुपारी दी थी. एडवांस में 50 हजार रुपये, पिस्तौल और गाड़ी का भी इंतजाम किया.महिला के अंतिम संस्कार के बाद जब उसके पति से पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि महिला से उसकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी. उनकी एक पांच महीने की बच्ची भी है. उसकी पत्नी मोनिका हमेशा हकलाने के कारण उसका मजाक उड़ाती थी और परिवार से अलग होने के लिए झगड़ा भी करती थी.