नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई के दौरान अटार्नी जनरल ने कहा कि केंद्र सदन में फ्लोर टेस्ट कराने के कोर्ट के निर्देश पर गंभीरता से विचार कर रहा है. अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने केंद्र को जानकारी दी है, लेकिन अब तक फ्लोर टेस्ट को लेकर कोई निर्देश नहीं मिले हैं.केंद्र ने बहुमत को लेकर शुक्रवार तक का समय मांगा है.उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि भाजपा खरीद-फरोख्त को सूबे में बढावा दे रही है. भाजपा सरकार बनाने के लिए ऐसा करने से पीछे नहीं हटेगी. हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है.
संबंधित खबर
और खबरें