नयी दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड विवाद में अपना नाम आने के कारण विरोधी दलों के निशाने पर आये कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने इस सौदे की पूरी जांच कराये जाने पर आज जोर दिया और घोषणा की कि अगर दोष साबित हुआ तो वह राज्यसभा और सार्वजनिक जीवन का परित्याग कर देंगे.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव पटेल ने राज्यसभा में अगस्ता वेस्टलैंड सौदे के बारे में हुई चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार निराधार आरोपों के कारण चल रहे हैं जिनका मकसद उनकी पार्टी एवं उसके नेताओं को बदनाम करना है. उन्होंने कहा, अगर मेरे द्वारा कोई गलत कार्य होना साबित होता है तो मैं सार्वजनिक जीवन और राज्यसभा छोड दूंगा. इस सौदे में सम्पूर्ण जांच की जानी चाहिये और दोषियों को दंडित किया जाना चाहिये.
संबंधित खबर
और खबरें