नयी दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे पर राज्यसभा में कल हुई बहस के बाद कांग्रेस सदस्यों ने आज भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी को निशाने पर लिया और यह जानना चाहा कि उन्हें रक्षा मंत्रालय, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की संवेदनशील एवं गोपनीय फाइलें कैसे मिलीं और क्या उन्होंने जिन दस्तावेजों का हवाला दिया है वह प्रमाणित हैं. व्यवस्था के प्रश्न के तहत यह मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने आज कहा कि कल सदन में अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में कथित घूस और भ्रष्टाचार के आरोपों पर अल्पकालिक चर्चा के दौरान रक्षा मंत्रालय, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के गोपनीय संवेदनशील दस्तावेजों का संदर्भ दिया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें