नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जलसंकट पर चर्चा के लिए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कनार्टक के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं . इस क्रम में उन्होंने सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ बैठक की, उसके बाद वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रदेश में सूखे की स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि बारिश के पानी को संग्रहित करने के प्रयासों पर भी विचार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें