रावत राज आते ही शक्तिमान को दी गयी श्रद्धांजलि, रिस्पना चौक अब शक्तिमान चौक बना
देहरादून : शहीद घोड़े शक्तिमान के नाम पर चौक का नाम रखा गया है. रिस्पना चौक जहां शक्तिमान घायल हुआ था उस चौक का नाम बदलकर अब शक्तिमान चौक कर दिया गया. उत्तराखंड में रावत राज वापस आने के बाद कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. कैबिनेट की बैठक में पिछली बैठक पर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 4:49 PM
देहरादून : शहीद घोड़े शक्तिमान के नाम पर चौक का नाम रखा गया है. रिस्पना चौक जहां शक्तिमान घायल हुआ था उस चौक का नाम बदलकर अब शक्तिमान चौक कर दिया गया. उत्तराखंड में रावत राज वापस आने के बाद कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. कैबिनेट की बैठक में पिछली बैठक पर लिये गये फैसले के शासनादेश जारी करने पर भी बातचीत हुई.