7th Pay Commission: दुर्गा पूजा से पहले रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, बोनस की मिली मंजूरी, मिलेंगे इतने रुपये

7th Pay Commission: दुर्गा पूजा से पहले रेलवे कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने उनके बोनस को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट के फैसले के बाद रेलवे कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है.

By Pritish Sahay | October 3, 2024 9:19 PM
an image

7th Pay Commission: दुर्गा पूजा से पहले रेलवे कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा मिला है. सरकार ने उनके बोनस को मंजूरी दे दी है. गुरुवार को कैबिनेट के फैसले में इसकी मंजूरी मिली है. सरकार रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दे रही है. केंद्र के इस फैसले से 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को फायदा होगा.

12 हजार रेलवे कर्मचारियों को होगा फायदा
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे के अच्छे प्रदर्शन के लिए रेलवे कर्मचारियों के लिए 2,029 करोड़ रुपये के उत्पादकता से जुड़े बोनस को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इस ऐलान के बाद करीब 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को फायदा होगा. वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 58,642 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया भी जारी है. उन्होंने कहा कि मैंने यह संख्या इसलिए रखी है क्योंकि विपक्ष बहुत कम संख्या का उपयोग करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश करता है.

प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा बोनस
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11.72 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों को 2028.57 करोड़ रुपये के 78 दिनों बोनस के भुगतान को मंजूरी दे दी है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह राशि रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, ‘पॉइंट्समैन’, मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों को दी जाएगी. कार्यकुशलता से जुड़े बोनस का भुगतान रेलवे के कार्यक्षमता में सुधार की दिशा में काम करने के लिए रेलवे कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा.भाषा इनपुट के साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version