7th Pay Commission: दुर्गा पूजा से पहले रेलवे कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा मिला है. सरकार ने उनके बोनस को मंजूरी दे दी है. गुरुवार को कैबिनेट के फैसले में इसकी मंजूरी मिली है. सरकार रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दे रही है. केंद्र के इस फैसले से 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को फायदा होगा.
12 हजार रेलवे कर्मचारियों को होगा फायदा
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे के अच्छे प्रदर्शन के लिए रेलवे कर्मचारियों के लिए 2,029 करोड़ रुपये के उत्पादकता से जुड़े बोनस को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इस ऐलान के बाद करीब 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को फायदा होगा. वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 58,642 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया भी जारी है. उन्होंने कहा कि मैंने यह संख्या इसलिए रखी है क्योंकि विपक्ष बहुत कम संख्या का उपयोग करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश करता है.
#WATCH | Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "Productivity Linked Bonus for Railway employees of Rs 2,029 cr has been approved by the cabinet for the good performance of railways which will benefit 11,72,240 employees… The recruitment process for the vacancy of 58,642 is… pic.twitter.com/wpPpxuD2cG
— ANI (@ANI) October 3, 2024
प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा बोनस
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11.72 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों को 2028.57 करोड़ रुपये के 78 दिनों बोनस के भुगतान को मंजूरी दे दी है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह राशि रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, ‘पॉइंट्समैन’, मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों को दी जाएगी. कार्यकुशलता से जुड़े बोनस का भुगतान रेलवे के कार्यक्षमता में सुधार की दिशा में काम करने के लिए रेलवे कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा.भाषा इनपुट के साथ
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी