कभी हवा में टक्कर, कभी रनवे से फिसले, जानिए भारत के 8 बड़े विमान हादसे

Big Plane Accident in India: अहमदाबाद से गैटविक जा रही उड़ान संख्या एआई 171 का बोइंग 787 विमान टेक ऑफ के कुछ ही देर के अंदर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में कई यात्रियों के मारे जाने की खबर है. विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे. देश के इतिहास में कई बड़े विमान हादसे हो चुके हैं.

By Pritish Sahay | June 12, 2025 9:15 PM
an image

Big Plane Accident in India: अहमदाबाद हवाई अड्डे से गुरुवार को लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान उड़ान भरने के 5 मिनट के अंदर ही क्रैश हो गया. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. यह एक बड़ा विमान हादसा था, हालांकि इससे पहले भी कई विमान हादसे हुए हैं जिसने सैकड़ों जिंदगियों को लील लिया है. एक नजर डालते हैं भारतीय उड्डयन इतिहास की सबसे भीषण विमान दुर्घटनाओं पर…

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान 1344 हादसा

साल 2020 कोविड-19 महामारी के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या 1344 कालीकट के कोझिकोड वाला विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सात अगस्त 2020 को रनवे पर उतरते समय फिसलकर आगे बढ़ गया. भारी बारिश के बीच विमान गीले टेबलटॉप रनवे से आगे निकल गया और एक घाटी में गिरकर दो हिस्सों में विभाजित हो गया. इसमें सवार 190 लोगों में से 21 लोगों की मौत हो गई जिनमें दो पायलट भी शामिल थे.

एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान 812 हादसा

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट 812 कर्नाटक के मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय 22 मई 2010 को रनवे से आगे निकल गई. दुबई से आ रहा बोइंग 737-800 टेबलटॉप रनवे से आगे बढ़कर खाई में गिर गया और उसमें आग लग गई. इस दुर्घटना में 158 लोगों की मौत हो गई.

एलायंस एयर उड़ान 7412 हादसा

एलायंस एयर उड़ान 7412 उतरने के दौरान 17 जुलाई 2000 को बिहार के पटना में घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उतरने के दौरान कथित तौर पर अनुचित दिशा निर्देशों के कारण बोइंग 737-200 को कम ऊंचाई पर बाधा का अनुभव हुआ. इस दुर्घटना में साठ लोग मारे गए. हादसे के दौरान जमीन पर मौजूद पांच लोग भी इसमें शामिल थे.

चरखी दादरी के ऊपर आसमान में विमानों की टक्कर

12 नवंबर 1996 को भारत की सबसे विनाशकारी विमानन दुर्घटना में 349 लोग मारे गए थे. इतना बड़ा हादसा उस समय हुआ जब सऊदी उड़ान 763 और कजाकिस्तान एयरलाइंस की उड़ान 1907 के बीच हरियाणा में चरखी दादरी के पास आसमान में आमने-सामने टकरा गईं.

इंडियन एयरलाइंस उड़ान 605 हादसा

14 फरवरी 1990 को इंडियन एयरलाइंस उड़ान 605 बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार 146 लोगों में से 92 की मौत हो गई. एअरबस ए320 बहुत नीचे उतर आया और रनवे से पहले ही जमीन से टकराया और फिसकर गोल्फ कोर्स में चला गया.

इंडियन एयरलाइंस उड़ान 113 हादसा

19 अक्टूबर 1988 को खराब दृश्यता के कारण इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 113 (बोइंग 737-200) अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मुंबई से रवाना यह विमान पेड़ों से टकरा गया और रनवे से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 135 लोगों में से 133 की मौत हो गई.

एयर इंडिया उड़ान 855

एक जनवरी, 1978 को दुबई जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान 855 (एक बोइंग 747) का विमान मुंबई से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद अरब सागर में गिर गया, जिससे उसमें सवार सभी 213 लोगों की मौत हो गई.

इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 440 हादसा

इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 440 दिल्ली के पालम हवाई अड्डे के पास 31 मई 1973 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बोइंग 737-200 विमान खराब मौसम की वजह से रनवे से कुछ ही दूर हाई-टेंशन तारों से टकरा गया. विमान में सवार 65 लोगों में से 48 की मौत हो गई. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: एएआईबी करेगा विमान दुर्घटना की जांच, टेकऑफ के तुरंत बाद हुआ हादसा, प्लेन में सवार थे 242 लोग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version