पठानकोट हमला: NIA के दौरे को लेकर पाकिस्तान के जवाब का इंतजार है भारत को

नयी दिल्ली : पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच में प्रगति की समीक्षा के लिए एक एनआईए टीम के पाकिस्तान दौरे के मुद्दे पर भारत पडोसी देश से जवाब मिलने का इंतजार कर रहा है. करीब तीन हफ्ते पहले विदेश सचिव एस जयशंकर ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ एक वार्ता के दौरान इस मुद्दे को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 5:51 PM
feature

नयी दिल्ली : पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच में प्रगति की समीक्षा के लिए एक एनआईए टीम के पाकिस्तान दौरे के मुद्दे पर भारत पडोसी देश से जवाब मिलने का इंतजार कर रहा है. करीब तीन हफ्ते पहले विदेश सचिव एस जयशंकर ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ एक वार्ता के दौरान इस मुद्दे को उठाया था. बीते 26 अप्रैल को पाकिस्तान के विदेश सचिव ऐजाज अहमद चौधरी से मुलाकात के दौरान जयशंकर ने पठानकोट हमले की जांच की समीक्षा की जरुरत पर जोर दिया था.

जांच की समीक्षा के लिए एनआईए की एक टीम के पाकिस्तान जाने की भी बात कही गई थी. एनआईए के पाकिस्तान जाने की इच्छा से जुडी खबरें आने के बाद एक सरकारी सूत्र ने बताया, ‘हम पाकिस्तान के रुख का पता लगा रहे हैं. इसके बाद ब्योरे पर काम किया जाएगा.’ एनआईए पहले ही कह चुकी है कि वह पठानकोट हमले की जांच आगे बढाने के लिए पाकिस्तान जाना चाहेगी.

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान से आगे के संवाद के लिए विदेश मंत्रालय को एक पत्र भेजा जा रहा है. जैश-ए-मोहम्मद की ओर से अंजाम दिये गये पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच के सिलसिले में पाकिस्तान की एक जेआईटी मार्च में भारत आई थी. जेआईटी के दौरे के बाद एनआईए के महानिदेशक ने कहा था कि कार्य क्षेत्र को लेकर आपस में जो सहमति बनी थी, उसी के अनुसार जेआईटी भारत आई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version