मदुरै : तमिलनाडु के तिरुप्परानकुंद्रम विधानसभा सीट से हाल ही में निर्वाचित हुए अन्नाद्रमुक नेता एस एम सीनिवेल का आज 15 वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने से कुछ घंटे पहले निधन हो गया. सीनिवेल (65) के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है. उनका निधन एक निजी अस्पताल में हुआ. उनके बेटे एस सेल्वाकुमार ने बताया कि आघात के कारण सीनिवेल का निधन हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें