दिल्ली : बलात्कार पीडित से मिले केजरीवाल और सोनिया

नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने क्रूरतापूर्वक किए गए बलात्कार की 13 वर्षीय पीडित से आज यहां एम्स में मुलाकात की. बार बार हो रही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का मुद्दा फिर एक बार ने केजरीवाल उठाया.... दिल्ली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 11:49 AM
feature

नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने क्रूरतापूर्वक किए गए बलात्कार की 13 वर्षीय पीडित से आज यहां एम्स में मुलाकात की. बार बार हो रही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का मुद्दा फिर एक बार ने केजरीवाल उठाया.

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘‘दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा न होने के कारण ऐसी समस्याएं बार बार हो रही हैं. हर आपराधिक घटना याद दिलाती है कि कानून व्यवस्था लोकतांत्रिक नियंत्रण में होनी चाहिए ताकि विधि प्रवर्तन एजेंसियां और जनता साथ काम कर सकें.’ केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात का समय मांगा है ताकि वर्तमान व्यवस्था में साथ काम करते हुए ऐसी घटनाओं को रोकने के बारे में चर्चा की जा सके. उन्होंने कहा ‘‘मैंने राजनाथ सिंह से मुलाकात का समय मांगा है. पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने में समय लगेगा लेकिन वर्तमान व्यवस्था में हम साथ काम कर सकते हैं ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.’

मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘अगर स्थानीय स्तर पर एजेंसियों पर व्यापक लोकतांत्रिक नियंत्रण हो और जनता को साथ लिया जाए तो इसका समाधान मिल सकता है.’ उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार बलात्कार पीडित के परिवार को हरसंभव मदद देगी. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में 13 साल की लडकी के साथ क्रूर तरीके से बलात्कार कर उसे रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया था. पीडिता अनाथ और मानसिक रुप से विक्षिप्त है. उसे एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी गई है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीडिता पुल प्रह्लादपुर के पास एक गांव में अपनी मामी के साथ रहती है. वह 17 मई से लापता थी, उसे खोजने के तमाम प्रयास असफल रहे थे। 18 मई को तडके स्थानीय लोगों ने बच्ची को बेहोशी की हालत में रेलवे ट्रैक पर पडा देखा और पुलिस को सूचित किया. उसे एम्स ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसके साथ बलात्कार होने की पुष्टि की। पुष्टि होने के बाद भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं तथा पाक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बच्ची के साथ यह क्रूरता कथित रुप से उसके पडोसी किशोर ने की है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कल एम्स में बच्ची से भेंट की. बाद में आयोग ने पुल प्रह्लादपुर थाने को नोटिस जारी कर पूछा कि उन्हें घटना की सूचना क्यों नहीं दी गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version