नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वॉड्रा की परेशानी रह-रह का बढ़ जाती है. इस बार वॉड्रा पर लंदन में उनके बेनामी घर को लेकर आरोप लग रहा है. लंदन में वॉड्रा के बेनामी घर का खुलासा सरकार की जांच रिपोर्ट में हुआ है.
मीडिया में चल रही खबरों की अगर मानें तो 2009 में हथियारों के एक विवादित सौदेबाज ने रॉबर्ट वॉड्रा को लंदन में एक बेनामी घर खरीद कर दिया था. जांच में एक ई-मेल का भी हवाला दिया गया है. जिसमें रॉबर्ट वॉड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा के बीच मेल में कई संदेशों का आदान-प्रदान हुआ है. हालांकि वॉड्रा के वकील ने लंदन में बेनामी घर होने के दावे को खारिज कर दिया है.
ज्ञात हो पिछले महीने एनफोर्समेंट एजेंसी ने वॉड्रा के 18 ठिकानों पर छापा मारा था. छापे के बाद जांच एजेंसी ने दो रिपोर्ट तैयार किसे, जिसमें वॉड्रा और मनोज अरोड़ा के बीच मेल के जरीए लेन-देन के कई संदेश भेजे गये हैं. मैसेज में लंदन में घर के रेनोवेशन से जुड़ी कई बातें हैं.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार 12 एल्लर्टल हाउस, ब्रायंस्टन स्क्वायर पर स्थित घर को करीब 19 करोड़ रुपये में खरीदे गये. खबर है कि यह सौदा अक्टूबर 2009 में हुआ था और जून 2010 में इसे बेच दिया गया. इस बारे में वॉड्रा से जब मीडिया ने संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया. हालांकि उनके वकील ने लंदन में उनके बेनामी घर होने के दावे को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि वॉड्रा और उनके सहयोगी संजय भंडारी किसी भी तरह के डील से नहीं जुडे हैं. दोनों को फंसाया जा रहा है. ज्ञात हो वॉड्रा के सहयोगी संजय भंडारी से ईडी पूछताछ कर रही है.
I wrote GOI #ED IT 2 check BenamiProperty NonTransparrent transaction of #Vadra #SanjayBhandari @ BrysonSquareLondon pic.twitter.com/2yaax1h0IS
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) May 30, 2016
इधर लंदन में वॉड्रा के बेनामी घर होने की खबर सामने आने के बाद भाजपा एक बार फिर से कांग्रेस और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वॉड्रा पर हमला तेज कर दिया है. भाजपा नेता और मुंबई इस्ट से सांसद किरीट सोमैया ने ईडी को एक पत्र लिखा है. जिसमें वॉड्रा के लंदन में बेनामी घर होने दावे की पड़ताल करने की मांग रखी है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी