हैदराबाद : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज राज्यसभा के लिए आंध्र प्रदेश से तेदेपा-भाजपा उम्मीदवार के रुप में नामांकन भरा और उनका निर्विरोध चुना जाना तय है. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री वाई सत्यनारायण चौधरी तथा राज्य के पूर्व मंत्री टीजी वेंकटेश ने भी राज्यसभा के लिए तेदेपा उम्मीदवार के रुप में नामांकन भरा. नागर विमानन मंत्री पी अशोक गजपति राजू, भाजपा की आंध्र प्रदेश इकाई के प्रमुख हरिबाबू, राज्य के वित्त मंत्री वाई रामकृष्णुदू तथा स्वास्थ्य मंत्री के. श्रीनिवास के साथ सुरेश प्रभु विधानसभा पहुंचे और अपना नामांकन चुनाव अधिकारी एवं संसदीय सचिव (प्रभारी) के. सत्यनारायण राव को सौंपा.
संबंधित खबर
और खबरें