पुणे: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने ऐसे तत्वों की ओर से ‘‘भारत के टुकडे करने” की बातों की आलोचना की है जिन्होंने देश के लिए कोई कुर्बानी नहीं दी. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में कुछ महीने पहले कथित तौर पर लगाए गए देश विरोधी नारों की तरफ परोक्ष तौर पर इशारा करते हुए डोभाल ने कहा, ‘‘देश के लिए कोई कुर्बानी नहीं देने वाले कुछ लोग यह कहकर भारत को तोडने की बात करते हैं कि भारत तेरे टुकडे होंगे इंशाल्लाह.” डोभाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं में यह अहम हो जाता है कि समाज कैसे प्रतिक्रिया जाहिर करता है या ‘‘मूक दर्शक” बन जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें