नयी दिल्ली : आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को दूसरे कार्यकाल देने का समर्थन करते हुए अमेरिका के प्रिंस्टन विश्वविद्यालय में भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अविनाश दीक्षित ने कहा है कि रोजगार, वृद्धि व मुद्रास्फीति संबधी लक्ष्यों पर आगे बढने के मामले में केंद्रीय बैंक के गवर्नर को ‘पूरी परिचालनगत स्वतंत्रता’ होनी चाहिए. दीक्षित ने कहा, ‘‘हां निश्चित तौर पर .मुझे लगता है कि रघुराम राजन आरबीआई गवर्नर के तौर पर दूसरा कार्यकाल पाने के पात्र हैं. इसके अलावा (मुद्रास्फीति, रोजगार व वृद्धि आदि) लक्ष्यों पर काम करने के लिए उन्हें पूरी परिचानलगत स्वतंत्रता होनी चाहिए. ‘
संबंधित खबर
और खबरें