जयराम रमेश ने राहुल को बताया कांग्रेस अध्यक्ष, कहा-अब संभाल लेनी चाहिए कमान

नयी दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज कहा कि ‘‘राहुल गांधी वस्तुत: कांग्रेस अध्यक्ष हैं, लेकिन उन्हें वास्तविक अध्यक्ष बनना चाहिए’ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर बनने का इंतजार किए बगैर पार्टी को सियासी जंग के लिए तैयार करना चाहिए.रमेश ने यह भी कहा कि वक्त का तकाजा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 4:11 PM
an image

नयी दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज कहा कि ‘‘राहुल गांधी वस्तुत: कांग्रेस अध्यक्ष हैं, लेकिन उन्हें वास्तविक अध्यक्ष बनना चाहिए’ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर बनने का इंतजार किए बगैर पार्टी को सियासी जंग के लिए तैयार करना चाहिए.रमेश ने यह भी कहा कि वक्त का तकाजा है कि बदलते भारत के हिसाब से कांग्रेस भी बदले क्योंकि ‘‘हमारी संचार रणनीति बहुत प्रभावी नहीं है’ और लगातार चुनावी हार की पृष्ठभूमि में हमे. समाज के विभिन्न हिस्सों तक ‘‘आक्रामक पहुंच बनाने की जरुरत है.’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ‘पीटीआई’ से बातचीत में ‘‘कांग्रेस-मुक्त भारत’ के मोदी के लगातार आह्वानों की तरफ वस्तुत: इशारा करते हुए कहा, ‘‘चुनौतियां बहुत ही भारी हैं, लेकिन मायूसी के लिए कोई जगह नहीं है. जो कांग्रेस को खारिज कर रहे हैं वे वक्त से पहले मर्सिया पढ रहे हैं.’ राहुल गांधी को नेतृत्व सौंपने की जोरदार वकालत करते हुए रमेश ने कहा कि ‘‘उहापोह में रहने से कोई फायदा नहीं होता.’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी कांग्रेस जिन चुनौतियों का सामना कर रही है, ये उस समय जैसी ही हैं जब मार्च 1988 में सोनिया गांधी ने पार्टी की कमान संभाली थी.

उमर अब्दुला हैं कांग्रेस पार्टी के शुभचिंतक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version