श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड खत्म हो चुका है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर के बोमई इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद आज सुबह सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने आगे बढ रहे सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों जवाबी कार्रवाई की और दोनों आतंकियों को मार गिराया.
संबंधित खबर
और खबरें