आरबीआइ गवर्नर के रूप में रघुराम राजन के उत्तराधिकारी का एलान जल्द : जेटली
नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन द्वारा दूसरे टर्म से इनकार कर दिये जाने के बाद सरकार ने भी इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने टि्वटर पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में रघुराम राजन के अच्छे कामकाज की सराहना करते हुए लिखा है […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 7:51 PM
नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन द्वारा दूसरे टर्म से इनकार कर दिये जाने के बाद सरकार ने भी इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने टि्वटर पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में रघुराम राजन के अच्छे कामकाज की सराहना करते हुए लिखा है सरकार उनके फैसले का सम्मान करती है और उनके उत्तराधिकारी की घोषणा जल्द की जायेगी.
Dr. Raghuram Rajan has announced his intention to go back to academics at the end of his current assignment.(1/2)
जेटली ने ट्विटर पर लिखा कि रघुराम राजन ने अपने मौजूदा उत्तरदायित्व से मुक्त होने के बाद अपनी रुचि एकेडमिक जगत में वापसी करने में जतायी है और हम उनके इस निर्णय का सम्मान करते हैं. सरकार के ओर से आये इस अहम बयान से यह बात स्पष्ट हो गयी कि सितंबर में किसी नये शख्स के हाथ में देश के केंद्रीय बैंक की कमान होगी, जिसके सामने कई चुनौतियां होंगी.
खासकर मुद्रास्फीति पर नियंत्रण और बैंक खातों को साफ-सुथरा बनाना. राजन ने भी अारबीआइ स्टाफ को लिखे पत्र में इस काम को होते देखने की इच्छा प्रकट की है. राजन ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के फंसे कर्ज पर बड़ी मुहिम चलायी थी, जिसे आगे बढ़ाना आवश्यक होगा.