बेंगलुरु : कांग्रेस शासित कर्नाटक में हटाए गए मंत्रियों और कैबिनेट में शामिल होने की उम्मीद लगाए विधायकों का असंतोष गहराने के बीच अभिनेता से नेता बने अंबरीश ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया वहीं कई ‘‘समान सोच वाले” विधायकों ने इस्तीफे की धमकी दी है.
असंतोष का सामना कर रहे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया द्वारा कल मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया था और 14 मंत्रियों को हटाकर 13 नए लोगों को शामिल किया गया था. इस बीच कम से कम आठ विधायक आगे के कदम के बारे में फैसला करने के लिए कल बैठक करेंगे जबकि कई अन्य ने पार्टी गतिविधियों से दूर रहने का फैसला किया है. कुछ विधायकों की योजना पार्टी आलाकमान को ज्ञापन सौंपने की है.अंबरीश ने अपने निजी सहायक के जरिए विधानसभा अध्यक्ष को एक पंक्ति का त्यागपत्र भेजा. अध्यक्ष का प्रभार संभाल रहे विधानसभा उपाध्यक्ष शिवशंकर रेड्डी ने इस त्यागपत्र को स्वीकार नहीं किया क्योंकि सदस्य ने खुद इसे जमा नहीं किया.
कोगोडू थिम्मप्पा के कैबिनेट मंत्री नियुक्त किये जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है. शिवशंकर रेड्डी ने पीटीआई से कहा, ‘‘अंबरीश ने किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से त्यागपत्र भेजा है, ऐसा केाई भी पत्र तभी वैध माना जाएगा जब सदस्य खुद उसे जमा करते हैं. मैंने उसे वापस भेज दिया है.” त्यागपत्र में लिखा गया है कि वह मांड्या विधानसभा क्षेत्र के विधायक पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उसमें इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया गया है.
अंबरीश मंत्रिमंडल से हटाये जाने से पहले आवास मंत्री थे. उन्होंने अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है. लेकिन उनकी पत्नी सुमालता जो खुद भी फिल्म स्टार हैं, ने कल असंतोष जताते हुए एक ट्वीट किया था. एस टी सोमशेखर ने कल दावा किया था कि आठ विधायक विरोध स्वरुप इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने आज अंबरीश से मुलाकात की और बाद में कहा कि उन्होंने उनसे जल्दबाजी में इस्तीफा नहीं देने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनसे (अंबरीश से) कहा कि जल्दबाजी में फैसला नहीं कीजिए…. कल दोपहर बाद तीन या चार बजे हम सभी विधायकों की एक जगह बैठक होगी और फैसला किया जाएगा।” इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौडा ने अंबरीश से बातचीत की और अपने एक विधान पार्षद टी ए सरवना को उनके पास भेजा। अंबरीश से जदयू में शामिल होने के लिए अनुरोध किया गया है. कुछ फिल्म निर्माताओं ने अंबरीश के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए फिल्म शूटिंग रोक दी. हटाए गए मंत्रियों के समर्थकों द्वारा राज्य में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन की भी खबरें हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी