नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ में योग कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने योग के विकास के लिए दो पुरस्कार की घोषणा की. आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है लेकिन दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने इस मौके पर भाजपा पर पुरजोद हमला किया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि योग दिवस पर सभी को शुभकामनाएं. योग की अंतराष्ट्रीय प्रतिष्ठा हम सबके लिए गर्व का विषय है. लेकिन ध्यान रहे कि योग सिर्फ सड़क या पार्क में बैठकर की जाने वाली पीटी एक्सरसाइज नहीं है, ये योग है.
संबंधित खबर
और खबरें