अगरतला : बीएसएफ ने त्रिपुरा के खोवई जिले के चमपाहाओर इलाके में भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे करीब 300 बांग्लादेशी नागरिकों के प्रयास को विफल कर दिया और बाद में उन्हें वापस पडोसी देश भेज दिया गया. एसपी :पुलिस नियंत्रण: उत्तम भौमिक ने बताया, ‘‘करीब 300 बांग्लादेशी नागरिकों ने कल चमपाहाओर से प्रवेश करने का प्रयास किया लेकिन बीएसएफ ने उन्हें रोक दिया.
संबंधित खबर
और खबरें