मोहन भागवत ब्रिटेन, यूरोप के हिन्दुओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत एक सप्ताह के लिए ब्रिटेन के दौरे पर जायेंगे जहां वे जुलाई के अंत में ब्रिटेन और यूरोप के हिन्दुओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. संघ का विचार है कि यह समारोह हिन्दू समुदाय को एक साथ लाने में मदद करेगा, साथ ही दुनिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 9:10 PM
an image

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत एक सप्ताह के लिए ब्रिटेन के दौरे पर जायेंगे जहां वे जुलाई के अंत में ब्रिटेन और यूरोप के हिन्दुओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. संघ का विचार है कि यह समारोह हिन्दू समुदाय को एक साथ लाने में मदद करेगा, साथ ही दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इसके बढते प्रभाव को प्रदर्शित करेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन हिन्दू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस) कर रहा है जो ब्रिटेन में हिन्दू समुदाय को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है और इसका यह स्वर्ण जयंती वर्ष है. यह पहला मौका है जब भागवत ब्रिटेन में स्वयंसेवकों के ‘महाशिविर’ को संबोधित करेंगे.

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने ‘को बताया, ‘‘ यह समारोह हिन्दू समुदाय की ओर से आयोजित किया जा रहा है ताकि नई पीढी को देश की सांस्कृतिक विरासत से जोडा जा सके, साथ ही समुदाय एवं सामाजिक कार्यो को प्रोत्साहित किया जा सके जिससे हम दुनिया के समक्ष हिन्दू मॉडल को पेश कर सके. ” उन्होंने कहा, ‘‘ इस समारोह में ब्रिटेन और यूरोप से हिन्दुओं का समागम होगा. ऐसे समारोह नई पीढी को सांस्कृतिक धरोहर के साथ जोडने में मदद करेंगे. ” तीन दिनों का यह समारोह लंदन के बाहरी इलाके हर्टफोर्टशायर काउंटी मैदान में 29 जुलाई से 31 जुलाई के बीच होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version