नयी दिल्ली : दिल्ली के मयुर विहार फेज-3 इलाके में एक सनसनिखेज खुलासा हुआ है. एक नौंवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र रजत की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है. सलवान पब्लिक स्कूल में नौंवी क्लास में पढ़ने वाला छात्र रजत अपने साथियों के साथ ट्यूशन से लौट रहा था. परिवार के अनुसार मयूर विहार फेज तीन के पास मार्केट में पान की दुकान के पास किसी से विवाद हुआ. जिसके बाद रजत और उसके साथियों को पास के पार्क में ले जाकर पीटना शुरू कर दिया. रजत के तीन साथी तो वहां से भागने में कामयाब हो गए लेकिन रजत को खूब पीटा गया.
संबंधित खबर
और खबरें