नयी दिल्ली : मंगलवार को कैबिनेट मंत्री के पद पर प्रोन्नत हुए प्रकाश जावडेकर ने आज एचआरडी मंत्रालय का प्रभार संभाल लिया है. प्रभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी के अच्छे पहल को आगे बढ़ायेंगे. प्रकाश जावडेकर ने कहा कि हमारा मानना है कि बदलाव के लिए सबसे अच्छा हथियार शिक्षा है. हमारा लक्ष्य सभी लोगों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराना है.मंगलवार को मोदी मंत्रिमंडल में बड़ी फेरबदल के बीच 19 नये चेहरों को राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया है. वहीं प्रकाश जावडेकर को प्रोन्नति दी गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में 19 नए मंत्रियों को शामिल करने के बाद विभागों में फेरबदल करके सबको चौंका दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें