अहमदाबाद : पाटीदार समुदाय के आंदोलन से चर्चा में आये हार्दिक पटेल को गुजरात हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है. कोर्ट के सुनाये गये आदेश के मुताबिक हार्दिक को 6 महीने राज्य से बाहर रहना होगा. गौरतलब है कि पिछले साल हार्दिक पटेल ने गुजरात में पाटीदार समुदाय के आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ दिया था. इस आंदोलन के दौरान गुजरात के विभिन्न जिलों में भारी तोड़-फोड़ हुई थी. हालात इतने बेकाबू हो गये थे कि प्रशासन को कई शहरों में कर्फ्यू लगाना पड़ा था. पूरे आंदोलन के दौरान कई लोगों के मारे जाने की खबर भी सामने आयी थी.हार्दिक पटेल पर राज्य सरकार ने देशद्रोह का मुकदमा चलाया था. इसके बाद हार्दिक पटेल को जेल जाना पड़ा था.
संबंधित खबर
और खबरें