नागपुर: विहिप के नेता प्रवीण तोगड़िया आज यहां संवाददाता सम्मेलन में चिकित्सक की भूमिका में दिखे और कहा कि देश की एक तिहाई आबादी जीवनशैली से संबंधित रोग से पीड़ित है. उन्होंने राजनीतिक सवालों का जवाब नहीं दिया. तोगड़िया कैंसर सर्जन भी हैं. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि करीब एक तिहाई भारतीय या करीब 40 करोड़ लोग अत्यधिक तनाव, मधुमेह, हृदय संबंधित बीमारियों जैसे जीवन शैली से जुड़े रोगों से ग्रस्त हैं और वे चिकित्सा पर 14 लाख करोड़ रुपये खर्च करते हैं.तोगड़िया ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनीति या मोदी सरकार से जुडे सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया. वह कैंसर सर्जन हैं लेकिन अपने भडकाऊ भाषणों के लिए ज्यादा जाने जाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें