केरल के 21 लोग हो सकते हैं इस्लामिक स्टेट के संपर्क में : CM
तिरुअनंतपुरम : केरल के युवकों के एक समूह के आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने संबंधी खबरों के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आज विधानसभा को सूचित किया कि कुल मिलाकर 21 लोग राज्य से लापता हैं. विजयन ने विपक्षी नेता रमेश चेन्निथला द्वारा इस विषय को उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 3:21 PM
तिरुअनंतपुरम : केरल के युवकों के एक समूह के आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने संबंधी खबरों के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आज विधानसभा को सूचित किया कि कुल मिलाकर 21 लोग राज्य से लापता हैं. विजयन ने विपक्षी नेता रमेश चेन्निथला द्वारा इस विषय को उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने इसके जवाब में बताया कि प्रारंभिक उपलब्ध जानकारी के अनुसार इन 21 युवकों में से 17 कासरगोड और चार पलक्कड से हैं.
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकवाद और चरमपंथ का कोई धर्म नहीं होता है और सरकार इस मुद्दे को लेकर समाज में मुस्लिम विरोधी भावनाओं को भड़काने के किसी भी कदम को अनुमति नहीं देगी. उन्होंने बताया, ‘‘ कासरगोड से लापता लोगों में चार महिलाएं और तीन बच्चे हैं. पलक्कड से लापता लोगों में दो महिलाएं हैं.” मुख्यमंत्री ने बताया कि ये लोग विभिन्न कारण बताते हुए अपने घरों से गये थे. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ये लोग सीरिया और अफगानिस्तान गये हैं और ये आईएस के शिविरों में रह रहे हैं.