गिरफ्तार आईएसआईएस संदिग्ध आतंकी टेक्नोलॉजी में दक्ष : एनआईए
हैदराबाद : आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल की जांच करते हुए एनआईए ने आज कहा कि आरोपी प्रौद्योगिकी में दक्ष हैं और उन्होंने सीरिया में बैठे अपने आकाओं से ईमेल के जरिए बातचीत को सुरक्षित रखने के लिए आधुनिक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया.... एनआईए के अनुसार इस गिरोह का कथित सरगना मोहम्मद इब्राहीम याजदानी ईमेल […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 4:34 PM
हैदराबाद : आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल की जांच करते हुए एनआईए ने आज कहा कि आरोपी प्रौद्योगिकी में दक्ष हैं और उन्होंने सीरिया में बैठे अपने आकाओं से ईमेल के जरिए बातचीत को सुरक्षित रखने के लिए आधुनिक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया.
एनआईए के अनुसार इस गिरोह का कथित सरगना मोहम्मद इब्राहीम याजदानी ईमेल के जरिए अपनी बातचीत को सुरक्षि रखने के लिए ‘टूटानोटा’ सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहा था. ‘टूटानोटा’ लैटिन के दो शब्दों ‘टूटा’ और ‘नोटा’ से मिलकर बना है जिसका मतलब ‘सुरक्षित संदेश’ होता है.
यह साफ्टवेयर ऐसा मंच प्रदान करता है जिसके माध्यम से बिना कोई निजी डाटा प्रदान किए ईमेल किया जा सकता है और संदेश भेजने और ग्रहण करने वाले के स्थानों का भी नहीं पता चलेगा. जांच एजेंसी के अनुसार यह गैंग आईईडी तैयार कर रहा था ताकि विस्फोट कर सके.