#TurkeyCoupAttempt : भारतीयों को सुरक्षित घरों में रहने का निर्देश, सार्वजनिक जगहों से दूर रहने की चेतावनी

नयी दिल्ली :भारतीय विदेश मंत्रालय ने तुर्की संकट पर भारतीयों को सुरक्षित घरों में रहने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीयों से सार्वजनिक जगहों पर ना जाने का आग्रह भी किया है. सुषमा ने ट्विट कर कहा है कि भारतीय अपने घरों में रहें और सार्वजनिक जगहों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 9:14 AM
an image

नयी दिल्ली :भारतीय विदेश मंत्रालय ने तुर्की संकट पर भारतीयों को सुरक्षित घरों में रहने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीयों से सार्वजनिक जगहों पर ना जाने का आग्रह भी किया है. सुषमा ने ट्विट कर कहा है कि भारतीय अपने घरों में रहें और सार्वजनिक जगहों पर जाने से परहेज करें. उन्होने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. ये नंबर हैं – अंकारा – +905303142203, इस्तांबुल – +905305671095. सुषमा ने कहा कि भारतीय तुर्की की यात्रा ना करें, जबतक स्थिति सामान्य ना हो जाए. उन्होंने कहा कि अपने घरों में रहते हुए भारतीय वहां के भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत हर प्रकार से लोकतंत्र का समर्थन करता है और किसी भी प्रकार के रक्तपात से बचने की अपील करता है. उन्होंने कहा कि हमलोग तुर्की की स्थिति पर नजदीक से नजर बनाये हुए है.


https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/754153001095278592

उल्लेखनीय है कि तुर्की सेना ने तख्‍तापलट की नाकाम कोशिश की है, जिसे तुर्की पुलिस ने नाकाम कर दिया है. फिर भी वहां के पार्लियामेंट पर सेना के विमानों द्वारा लगातार बम से हमला किया जा रहा है. कई विस्फोट की खबरें सुनने को मिल रही है. अधिकारियों ने सेना को चेताया है कि वे विमानों का उपयोग बम गिराने के लिए नहीं करे, अन्यथा उन्हें मार गिराया जायेगा. हालांकि प्रधानमंत्री बिनाली युल्दरम ने बयान जारी कर कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और तख्‍तापलट की कोशिश में शामिल जनरल को मार गिराया गया है.

इस ऑपरेशन में 42 लोगों के मारे जाने की खबर है और 130 से अधिक लोग गिरफ्तार किये गये हैं. राष्‍ट्रपति राष्ट्रपति रैचेप तैयप एर्दोआन ने कहा कि यहां जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार अभी भी है. सेना के एक धड़े का प्रयास नाकाम रहा. सेना में बदलाव किया जायेगा. तुर्की के प्रधानमंत्री ने एक बयान जारी कर कहा है कि तख्‍तापलट के प्रयास में शामिल जनरल को मार गिराया गया है और करीब 130 सैनिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है जो इस गतिविधि में संलिप्त थे.

राष्ट्रपति ने सरकारी टीवी पर कहा कहा कि तख्‍तापलट की कोशिश करने वाले सफल नहीं होंगे और हालात पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version