संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति से हटायी गयीं स्मृति ईरानी, किसी समिति में नहीं मिली जगह

नयी दिल्ली : कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी का कद घटता जा रहा है. पहले उन्हें मानव संसाधान विकास मंत्रालय से हटा कर कपड़ा मंत्रालय भेज दिया गया. अब उन्हें संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति से हटा दिया गया है. इससे हटने का एक औऱ कारण भी है स्मृति शिक्षा मंत्री के तौर पर इसमें शमिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 4:54 PM
an image

नयी दिल्ली : कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी का कद घटता जा रहा है. पहले उन्हें मानव संसाधान विकास मंत्रालय से हटा कर कपड़ा मंत्रालय भेज दिया गया. अब उन्हें संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति से हटा दिया गया है. इससे हटने का एक औऱ कारण भी है स्मृति शिक्षा मंत्री के तौर पर इसमें शमिल थीं.अब वह मंत्रालय उनके जिम्मे नहीं रहा तो इस समिति से उन्हें बाहर होना ही था.लेकिन स्मृति के लिए चिंता तब और गहरी हो जाती है जब उन्हें छह कैबिनेट समितियों में से किसी एक में भी जगह नहीं मिली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह कैबिनेटसमिति का पुनर्गठन किया है. इनमें से किसी भी जगह स्मृति ईरानी को जगह नहीं मिली. हालांकि स्मृति अभी भी कैबिनेट मंत्री हैं.जबकि स्वतंत्र प्रभार के मंत्रियों के साथ दो राज्य मंत्रियों को भी समितियों में जगह दी गयी है.लेकिन स्मृति को वस्त्र मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री का दर्जा होने के बाद भी इसमे जगह नहीं दी गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version