नयी दिल्ली : कल से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. बैठक उद्देश्य यह है कि सभी दलों में आपसी सहमति बने ताकि सदन चलने में कोई दिक्कत न हो और लंबित मामलों पर चर्चा की जा सके.संसद के मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने देशहित में संसद की कार्यवाही चलने देने की अपील की है.प्रधानमंत्री ने कश्मीर मुद्दे पर एक स्वर में बोलने पर सभी राजनीतिक दलों को धन्यवाद दिया और यह भी कहा कि जीएसटी विधेयक राष्ट्रीय महत्व का है.
संबंधित खबर
और खबरें