NIAने छह कथित ISIS आतंकवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

नयी दिल्ली : दिल्ली में और हरिद्वार में अर्द्धकुम्भ के दौरान आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार छह संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों के खिलाफ एनआईए ने आज आरोप पत्र दायर किया.... दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ द्वारा 18 जनवरी 2016 को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 (साजिश रचने) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 5:14 PM
feature

नयी दिल्ली : दिल्ली में और हरिद्वार में अर्द्धकुम्भ के दौरान आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार छह संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों के खिलाफ एनआईए ने आज आरोप पत्र दायर किया.

दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ द्वारा 18 जनवरी 2016 को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 (साजिश रचने) और गैरकानूनी गतिविधियां प्रतिबंध अधिनियम (यूएपीए) की धारा 18 एवं 20 के तहत दर्ज मामले के आधार पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अखलाकुर रहमान, मोहम्मद अजीमुशान, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद ओसामा, मोहसिन इब्राहिम सैयद और यूसुफ अल-हिंदी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.

गृह मंत्रालय के निर्देशों पर यह मामला बाद में एनआईए को सौंप दिया गया. एनआईए ने अपने आरोप पत्र में कहा कि आईएसआईएस की विचारधारा से प्रेरित होकर आरोपियों ने आतंकवादी हमले अंजाम देने की साजिश रची थी. विशेष प्रकोष्ठ ने आरोपियों को रुडकी और मुंबई से गिरफ्तार किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version