मायावती मामला : दलित मुद्दे पर घिरी भाजपा ने दयाशंकर पर नहीं दिखायी दया
नयी दिल्ली : मायावती के खिलाफ की गयी भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांग ली है. दूसरी तरफ पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश के पार्टी उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया.यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दयाशंकर सिंह को पार्टी के सभी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 3:46 PM
नयी दिल्ली : मायावती के खिलाफ की गयी भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांग ली है. दूसरी तरफ पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश के पार्टी उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया.यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दयाशंकर सिंह को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया.
FLASH: Dayashankar Singh removed as BJP UP Vice President for his derogatory slur against Mayawati https://t.co/VGgl2CZ7AN
दयाशंकर ने माफी मांगते हुए कहा , मैं इस तरह से सोच भी नहीं सकता. मायावती आज इतनी बड़ी नेता हैं वो अपनी मेहनत और लगन से यहां तक पहुंची है. जिस तरह से इसे उठाया गया गलत है मैं इस तरह से सोच भी नहीं सकता. मैं अपने द्वारा की गयी टिप्पणी के लिए माफी मांगता हूं.
I can't even think about Mayawatiji in such a way. She has reached here after a lot of struggle: Dayashankar Singh pic.twitter.com/knZak1lFVX
इससे पहले दयाशंकर सिंह नेबेहद आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. उत्तर प्रदेश के मऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में मायावती पर टिप्पणी करते हुए दयाशंकर सिंह नेमायावतीकेरवैयेपर सवालखड़े हुए कहा कि वेज्यादापैसेमिलनेपरबिकेहुए टिकट को फिर से बेच देती हैं. वे अपनी बोलीसे पलटतीहैं. उन्होंने कहा कि वे अपने टिकट का मोल भाव करती हैं.उन्होंनेमायावती द्वारा टिकट बेचे जाने की तुलना वेश्या के मोलभाव से की थी.
WATCH: UP BJP VP Dayashankar Singh uses derogatory language against BSP Chief Mayawati, compares her to a prostitutehttps://t.co/vic0uDhbkq