विमान का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है : मनोहर पर्रिकर

चेन्नई : चेन्नई से पोर्टब्लेयर जा रहा एयरफोर्स का विमान एएन – 32 लापता हो गया. उस विमान पर छह क्रू मेंबर सहित 29 लोग सवार हैं. आरंभिक सूचना के मुताबिक विमान से आखिरी संपर्क सुबह 8.46 बजे हुआ.उस समय विमान 23000 फीट की ऊंचाई पर था और 1375 किलोमीटर की यात्रा कर चुका था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 1:39 PM
an image

चेन्नई : चेन्नई से पोर्टब्लेयर जा रहा एयरफोर्स का विमान एएन – 32 लापता हो गया. उस विमान पर छह क्रू मेंबर सहित 29 लोग सवार हैं. आरंभिक सूचना के मुताबिक विमान से आखिरी संपर्क सुबह 8.46 बजे हुआ.उस समय विमान 23000 फीट की ऊंचाई पर था और 1375 किलोमीटर की यात्रा कर चुका था. रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि भारतीय वायु सेना के लापता हुए विमान एएन32 और उसपर सवार कर्मियों का पता लगाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.अरब सागर में सक्रिय मछुआरों को भी कहा गया है कोई संदिग्ध वस्तु दिखनेयामिलने पर वे सूचित करें. रक्षा सूत्रों ने कहा कि एएन-32 विमान ने चेन्नई के तंबारम से सुबह साढे आठ बजे उडान भरी थी और उसके साथ अंतिम संपर्क उडान से 16 मिनट बाद हुआ था. विमान दोबारा ईंधन भरे बिना चार घंटे तक उड सकता है. सूत्रों ने कहा कि भारतीय वायु सेना, नौसेना और तटरक्षकों ने व्यापक खोज अभियान शुरु कर दिया है.

सूत्रों ने कहा, ‘यह एक कोरियर उडान थी, जो वायुसेना कर्मियों को लेकर जा रही थी. इसे सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर पोर्ट ब्लेयर पहुंचना था. तलाश जारी है.’ एक पी8 आई विमान और एक डोनियर विमान को खोज एवं बचाव अभियान में लगाया गया है और उनकी मदद के लिए चार पोतों को लगाया गया है. खोज और बचाव अभियान के लिए और अधिक सैन्य मदद भेजी जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version