नयी दिल्ली : हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में पैदा हुए तनाव को कम करने के प्रयास के तहत कल केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के कश्मीर दौरे पर पहुंचेंगे. राज्य में हिंसा में 45 लोगों की मौत हुई है.... अधिकारियों ने बताया कि सिंह कल […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 6:40 PM
नयी दिल्ली : हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में पैदा हुए तनाव को कम करने के प्रयास के तहत कल केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के कश्मीर दौरे पर पहुंचेंगे. राज्य में हिंसा में 45 लोगों की मौत हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि सिंह कल दिन में 11 बजे श्रीनगर पहुंचेगे और सबसे पहले मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे तथा कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे. इसके बाद वह राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और प्रमुख नागरिकों से मुलाकात करेंगे ताकि कश्मीर के हालात की जानकारी ली जा सके और भविष्य की रुपरेखा के बारे में बात हो सके.