श्रीनगर के लाल चौक पर 15 अगस्त को तिरंगा फहरायेंगी जाह्नवी कहा, हिम्मत है तो रोक लो
लुधियाना : पंजाब के लुधियाना की रहने वाली छात्रा जाह्नवी ने श्रीनगर के लाल चौक पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मैंने तय किया है कि मैं इस दिन लाल चौक पर झंडा फराऊंगी अगर किसी में हिम्मत है तो मुझे रोक के दिखाये. मैं तिरंगा लेकर आ […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 4:16 PM
लुधियाना : पंजाब के लुधियाना की रहने वाली छात्रा जाह्नवी ने श्रीनगर के लाल चौक पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मैंने तय किया है कि मैं इस दिन लाल चौक पर झंडा फराऊंगी अगर किसी में हिम्मत है तो मुझे रोक के दिखाये. मैं तिरंगा लेकर आ गयी हूं और आगे की तैयारी कर रही हूं.
WATCH: Ludhiana student Jhanvi Behal says she will hoist tricolour at Lal Chowk in Srinagar on August 15https://t.co/9ntgvqHrGa