नयी दिल्ली/सिलाकाप : ड्रग्स तस्करी के आरोप में इंडोनेशिया में मौत की सजा पाए भारतीय नागरिक गुरदीप सिंह की मौत की सजा फिलहाल टाल दी गई है. इस संबंध में आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया. सुषमा ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि इंडोनेशिया में भारत के राजदूत से मुझे सूचना मिली है कि गुरदीप सिंह को अभी मौत की सजा नहीं दी गई है. गुरजीत को गुरुवार रात सजा दी जानी थी. आपको दें कि भारत सरकार ने गुरदीप को बचाने के लिए अंतिम वक्त तक राजनयिक कोशिशें की थी. हालांकि इंडोनेशिया सरकार ने माफी की सभी अपील को ठुकरा दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें