सांसदों ने स्पीकर को लिखा पत्र, कहा भगवंत मान को भेजें नशा मुक्ति केंद्र
नयी दिल्ली : संसद भवन परिसर में आप सांसद भगवंत मान द्वारा बनायेगये वीडियो को लेकर पैदा विवाद के बीच लोकसभा सांसदों ने स्पीकरको पत्र लिखाहै.जिसमें मान को रिहबिलिटेशन सेंटर भेजने की अपील की गयी है. सांसदों का कहना है कि इसके बाद ही उन्हें संसद की कार्रवाई में शामिल होने दिया जाये.इससे पहले एक […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 2:54 PM
नयी दिल्ली : संसद भवन परिसर में आप सांसद भगवंत मान द्वारा बनायेगये वीडियो को लेकर पैदा विवाद के बीच लोकसभा सांसदों ने स्पीकरको पत्र लिखाहै.जिसमें मान को रिहबिलिटेशन सेंटर भेजने की अपील की गयी है. सांसदों का कहना है कि इसके बाद ही उन्हें संसद की कार्रवाई में शामिल होने दिया जाये.इससे पहले एक सांसद ने कहा था कि वह भगवंत मान के बगल में नहीं बैठेंगे, क्योंकि उनके मुंह से गंध आती है.
रिपोर्ट के मुताबिक मान को नशा मुक्ति केंद्र भेजने की अपील करने वाले सांसदों में शिरोमणि अकाली दल के प्रेम सिंह चंदू माजरा, भाजपा के महेश गिरिऔर हरिंदर खालसा शामिल हैं. हरिंदर खालसा लोकसभा चुनाव में आप के टिकट पर आये थे लेकिन बाद में उन्हें पार्टी ने निलंबित कर दिया था. बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मान को लेकर सियासी पारा चढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता हैं.
मालूमहो कि गायक से राजनीति में कदम रखने वाले भगवंत मान संसद में लाइव स्ट्रीमिंग करने के बाद से ही विपक्ष के निशाने पर हैं. इसके लिए उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है. साथ ही इसको लेकर जांच का सामना भी करना पड़ रहा है. हालांकि इन सबके बीच आम आदमी पार्टी मान के बचाव में दिख रही हैं.