उद्धव ठाकरे की पत्नी ने गलत तरीके से खरीदी करोड़ों की जमीन : निरुपम

मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एक नये मामले में उलझते नजर आ रहे हैं. उद्धव की पत्नी पर करोड़ों रुपये की संपत्ति खरीदने का आरोप लगा है. उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे और महाराष्‍ट्र के गृह निर्माण राज्यमंत्री रविंद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर ने कोंकण में करीब 400 से 450 एकड़ जमीन खरीदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 9:17 AM
feature

मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एक नये मामले में उलझते नजर आ रहे हैं. उद्धव की पत्नी पर करोड़ों रुपये की संपत्ति खरीदने का आरोप लगा है. उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे और महाराष्‍ट्र के गृह निर्माण राज्यमंत्री रविंद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर ने कोंकण में करीब 400 से 450 एकड़ जमीन खरीदी है. जिसका बाजार मूल्य करीब 900 करोड़ रुपए से अधिक है. मुंबई कांग्रेस के अध्‍यक्ष संजय निरुपम ने ये आरोप लगाते हुए सवाल किये हैं कि इतनी बड़ी रकम उद्धव की पत्नी के पास आए कहां से. निरुपम ने कहा कि कहीं इस जमीन खरीद में राज्यमंत्री वायकर के काले धन का तो इस्तेमाल नहीं किया गया?

मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए निरुपम ने कहा कि रायगढ़ जिले के मुरुड तालुका के कोर्लई गांव में समुद्र तट से लगी करीब 110 एकड़ जमीन रश्मि उद्धव ठाकरे और मनीषा रविंद्र वायकर ने संयुक्त रूप से खरीदी है. इसके अलावा दापोली और राजापुर में भी जमीन खरीदी गई है.’ उन्होंने बताया कि असल में इन जमीनों की खरीद उस वक्त शुरू हुई जब गृहनिर्माण राज्यमंत्री वायकर मुंबई मनपा में स्थायी समिति के चेयरमैन थे.

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि कारोबारी रिश्तों के कारण शिवसेना आलाकमान अपने दागदार नेता और गृह निर्माण राज्यमंत्री रवींद्र वायकर को कार्रवाई से बचा रहे हैं. पार्टी के मुखिया के परिवार के सदस्यों के साथ किसी नेता का कारोबारी रिश्ता सामने आने का यह शायद देश का पहला उदाहरण होगा.

संवाददाता सम्मलेन में पेश किए गए कागजात के आधार पर संजय निरुपम ने कुछ अहम दावे किए हैं. उन्होंने बताया कि विजयलक्ष्मी ग्रुप के स्वप्नपूर्ति SRA प्रोजेक्ट में उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि के मामा दिलीप श्रृंगारपुरे और रवींद्र वायकर एक साथ हैं. स्वप्नपूर्ति SRA प्रोजेक्ट में पुरातत्व विभाग के नियमों का उल्लंघन हो रहा है.

संजय निरूपम ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कोकण में भगवा और हिंदुत्व के नाम पर कसमें खिलाकर वोट मांगते हैं. उसके बाद उनकी जमीन को लूटते हैं। निरुपम ने कहा कि रश्मि और मनीषा ने मिलकर रायगड़ जिले के मुरुड तालुका के कोर्लई गांव में 850 गुंठा यानी तकरीबन साढ़े 8 लाख वर्ग फुट जमीन खरीदी है जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version