विजय रूपानी पर सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया: अमित शाह सीएम बनते तो मजा आ जाता

नयी दिल्ली : गुजरात के नये मुख्यमंत्रीकी दौड़में विजय रूपानी विजयी रहे. अंतिम क्षण में यह फैसला लिया गया. पहले राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि नितिन पटेल अगले मुख्यमंत्री होंगे. जैसे ही विजयरूपानीके नाम का एलान हुआ,मुख्यधारा की मीडियाके साथ-साथ सोशल मीडिया में भी इसकी चर्चा जोरों से शुरू हो गयी. कुछ ही घंटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 7:05 PM
an image

https://twitter.com/RealNRI/status/761549597818884096

जिगन ने ट्वीट किया, विजय़ रूपानी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई लेकिन अमित शाह मुख्यमंत्री बनते तो मजा आ जाता.

जेई म्यूनिख ने ट्वीट किया अब गुजरात के चार ऐसे लोगहैंजिन्हें लोग अच्छी तरह पहचानते हैं . पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दूसरे अमित शाह, तीसरी आनंदीबेन पटेल और चौथे विजय रूपानी.

https://twitter.com/The_Wa_Na/status/761554045618253824

कल्पेश ने ट्वीट किया कि 2017 के विधानसभा चुनाव में विजय रूपानी को बहुमत मिलेगा.

सोशल मीडिया पर अभी भी गुजरात के नये मुख्यमंत्री को लेकर प्रतिक्रिया आ रही है. कोई इसकी चर्चा कर रहा है कि रूपानीको इसलिए मौका मिला क्योंकि वो आरएसएस के करीबी थे तो कोई दावा कर रहा है कि उन्हें अमित शाह के करीबी होने का फायदा मिला. कई लोग गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसे अच्छा दावं बता रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version