श्रीनगर : शुक्रवार को झड़पों में घायल हुए एक युवक की आज यहां के एक अस्पताल में मौत होगयी. इसके साथ ही कश्मीर में मरने वालों का आंकड़ा 55 तक पहुंच गया. एक महीने पहले हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हुई मौत के बाद से घाटी में हिंसक प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया था और इसके बाद से कश्मीर के कई हिस्सों में कर्फ्यू जारी है. उधर, कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मुलाकात की है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह व डोभाल के साथ मोदी ने कश्मीर के मुद्दे पर विचार किया है. वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने इस मुद्दे पर सरकार से राजनीतिक पहल की मांग की है. माकपा, भाकपा व सपा ने सर्वदलीय बैठक की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें