पाकिस्तान को राजनाथ सिंह की ललकार, कश्मीर नहीं पाक अधिकृत कश्मीर पर करेंगे बात

नयी दिल्ली : कश्मीर पर अाज राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह नेकश्मीर की जनता के प्रति शांति की अपील की औरउनकेलिए सदन में ही एक संदेश पढ़कर सुनाया. सरकार के उक्त प्रस्ताव को सदन ने एक स्वर में स्वीकार किया. साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि 12 अगस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 5:57 PM
feature

नयी दिल्ली : कश्मीर पर अाज राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह नेकश्मीर की जनता के प्रति शांति की अपील की औरउनकेलिए सदन में ही एक संदेश पढ़कर सुनाया. सरकार के उक्त प्रस्ताव को सदन ने एक स्वर में स्वीकार किया. साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि 12 अगस्त को कश्मीर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक होगी. यह बैठक दिन के 12 बजे होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.

इसके साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यह संकेत दिया कि विपक्ष की मांग के अनुरूप कश्मीर राजनीतिक दलों के एक प्रतिनिधिमंडल को भेजा जा सकता है.गृहमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि कश्मीर में आइएसआइ का झंडा फहराना और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना सहन नहीं किया जायेगा. राजनाथ ने स्पष्ट रूप से कहा कि कश्मीर में हिंसा पाकिस्तान प्रायोजित है.राजनाथ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कश्मीर को अपने देश में शामिल करने के ख्वाबों पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि उनसे बात होगी तो पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version