नयी दिल्ली : रेलवे ने चेन्नई ट्रेन लूटपाट घटना की जांच के आदेश दिये हैं और संबंधित विभाग से जल्द से जल्द विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. गौरतलब है कि चेन्नई एगमोर स्टेशन पर ट्रेन से 5.78 करोड रुपये की लूट हुई थी. यह धन तमिलनाडु के सलेम से भारतीय रिजर्व बैंक को भेजे जा रहे 340 करोड रुपये की नकदी का हिस्सा था. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक एस के पाठक ने गहन जांच के आदेश दिये हैं और चेन्नई तथा सलेम के वरिष्ठ आरपीएफ कर्मियों को इस मामले में जल्द पर्दाफाश करने के लिए मशीनरी को सक्रिय करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें