नयी दिल्ली : जल्द ही देश में महिलाओं को 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश मिलेगा.आज राज्यसभा मेंमातृत्व अवकाश बढ़ाने से संबंधित विधेयक को मंजूरी मिल गयी. श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कामकाजी महिलाओं की जरूरतों को देखते हुए यह प्रावधान किया गया है. यह समय इसलिए दिया गया है ताकि महिलाएं सही समय पर बच्चों की देखभाल कर सकें.वहीं, महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि इस बिल के कानून बनने के बाद बच्चाें के स्वास्थ्य में सुधार होगा. इससे पहले बुधवार को कैबिनेट ने मातृत्व लाभ अधिनियम में पूर्व में किये गए संशोधनों को आज मंजूरी दे दी थी जिसका उद्देश्य महिलाओं के मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ा कर 26 सप्ताह करना था.
संबंधित खबर
और खबरें