कश्मीर विवाद पर पाक विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त को बातचीत का न्यौता भेजा
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त को कश्मीर विवाद पर बातचीत के लिए न्यौता भेजा है.गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लिगट व ब्लूच के लोगों को आभार जताया था. उन्होंने कहा था कि पीओके में मानवाधिकार हनन की घटनाएं निंदनीय है.... पिछले दिनों कश्मीर में बुरहान वानी के एनकाउंटर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 5:23 PM
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त को कश्मीर विवाद पर बातचीत के लिए न्यौता भेजा है.गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लिगट व ब्लूच के लोगों को आभार जताया था. उन्होंने कहा था कि पीओके में मानवाधिकार हनन की घटनाएं निंदनीय है.
पिछले दिनों कश्मीर में बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद घाटी में हालत खराब हो गये थे. इस घटना के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तल्खियां बढ़ गयी थी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि मुझे उस दिन का इंतजार रहेगा जब कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा होगा. आतंकी संगठन जमात-उल-दावा के चीफ हाफिज सईद ने भी भारत के खिलाफ रैलियां की थी. कश्मीर में व्याप्त तनाव का फायदा वहां की राजनीतिक दलों व संगठनों ने उठाने की कोशिश की.